IND vs SA: आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हरा सीरीज में किया क्लीन स्वीप

तीसरे और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली खेलने के बाद 49.5 ओवर में 287 रन बना सकी थी।

Image

इसके जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रनों पर ऑलआउट हो गई और मेज़बान टीम ने चार रनों से मुकाबला जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाज़ी में क्विंटन डिकॉक ने 124 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में Andile Phehlukwayo और Lungi Ngidi ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Image

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 18 रनों के कुल स्कोर पर कप्तान केएल राहुल पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की।

Image

शिखर धवन 73 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 61 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कोहली ने 84 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाए। इसके बाद ऋषभ पंत शून्य पर आउट हो गए।

Image

43वें ओवर में 223 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, जब टीम इंडिया को 18 गेंदों में 10 रन बनाने थे तब चाहर आउट हो गए।

Image

दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने 58 और एंडीले फेहलुकवायो ने 40 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस को दो विकेट मिले। इसके अलावा केशव महाराज और सिसांदा मगाला को एक-एक विकेट मिला।