IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की Press Confrence, कोहली के लिए कहा विराट अच्छी लय में है…

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को होना है। मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में टीम की तैयारियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम मुकाबले के लिए पूरी तैयार है। रोहित ने प्लेइंग इलेवन के बारे में कहा कि 11 खिलाड़ियों को चुनना आसान काम नहीं है। हम टॉस के दौरान इसका खुलासा करेंगे।

रोहित ने विराट कोहली को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि विराट प्रैक्टिस के दौरान अच्छी लय में दिखे। वह तरोताजा हैं। जहां तक मानसिक स्वास्थ्य की बात है तो कोरोना के समय सबको यह परेशानी हुई है। हर आदमी अपने तरीके से इससे बाहर निकल रहा है।

दस महीने बाद होंगे IND-PAK आमने सामने

दस माह बाद दोनों देश आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब विराट कोहली कप्तान थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बता दिया था कि वह टूर्नामेंट के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। उनके लिए बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच भूलने वाला रहा। टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी थी। टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने। इस बार रोहित के ऊपर पाकिस्तान से बदला लेने की जिम्मेदारी है।