IND vs NZ Semifinal: Virat Kohli ने बढ़ाई Team India की मुश्किलें? Semifinal मैचों में बेहद खराब रहा है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

IND vs NZ Semifinal: Virat Kohli ने बढ़ाई Team India की मुश्किलें? Semifinal मैचों में बेहद खराब रहा है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

IND vs NZ Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 15 नवंबर को वनड़े विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि उनके आंकड़े ऐसा कह रहे हैं. यकीन नहीं आता तो यहां देख लें.

विराट का सेमीफाइनल मैचों में प्रदर्शन रहा है निराशाजनक

हम बात कर रहे हैं भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की. जी हां इस विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली की. अगर हम नाकआउट मुकाबलों में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो यह इतना खास नहीं रहा है.

नाकआउट मुकाबलों में विराट के आंकड़ों को देखकर लगता नहीं है कि यह इस दिग्गज खिलाड़ी के आंकडें है. लेकिन वास्तव में जो है वो है.

तीन सेमीफाइनम मैचों में बनाए हैं सिर्फ 11 रन

बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच खेले हैं. वहीं, इन तीनों मैचों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. उन्होनें अभी तक खेले तीन सेमीफाइनल मैच में सिर्फ 11 रन ही बनाए हैं.

वहीं, पिछली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन ही बना सके थे. ये आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. हालांकि इस बार की फॉर्म उनके इन आंकड़ों को बदल सकती है.