Ind Vs Eng : सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, आकाशदीप कर सकते हैं डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रंख्ला का कल (शुक्रवार) चौथा मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम इस मैच को जीत कर श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी तो वहीं इंग्लिश टीम इस मुकाबले को जीत कर श्रृंखला में वापसी करने के लिए उतरेगी।

बता दें कि इस श्रृंखला में अभी तक सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में आराम दिया गया है ऐसे में तेज गेंदबाज आकाशदीप टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं।

गौरतलब हो कि पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है और उसकी निगाह घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं श्रृंखला जीतने पर लगी हैं। 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है। उसके बाद उसने जो 47 टेस्ट मैच के लिए उनमें से 38 में जीत दर्ज की है। इस बीच उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा।

श्रृंखला में अभी तक सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले बुमराह को विश्राम दिया गया है। धर्मशाला में पांचवें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और तब बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे लेकिन अभी टीम में मोहम्मद सिराज सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज है।