IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले सत्र में खोए 3 विकेट, बनाए 108 रन

IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले सत्र में खोए 3 विकेट, बनाए 108 रन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी जरूरी है।

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम बगैर विराट कोहली के खेल रही है। विराट की जगह इस मैच में केएस भारत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाया गया है। वहीं केएल राहुल बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों से आराम लिया है। विराट ने अपने पारिवारिक कारणों की वजह से पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर होने का फैसला किया है।

इंग्लैंड ने खोए 3 विकेट

इंग्लैंड की टीम इस ने पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र में अपने 3 विकेट गवां दिए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत जरूर दी थी, लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने भारत की शानदार वापसी कराई।

रवि अश्विन ने इंग्लैंड को इस मैच में पहला झटका दिया। अश्विन ने बेन डकेट को 35 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने ओली पोप को स्लिप में साथ आउट कराया।

इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट जैक क्रोली के रूप में खोया। क्रोली भी 20 रन बनकर अश्विन का शिकार हुए। हालांकि इंग्लैंड ने इस दौरान 108 रन भी बना लिए हैं।

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच