भारत के तीन विकेट गिरे, खराब शुरूआत के बाद रोहित-जडेजा ने संभाली पारी

भारत के तीन विकेट गिरे, खराब शुरूआत के बाद रोहित-जडेजा ने संभाली पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लेकिन भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. और खबर लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा इस समय क्रीज पर हैं.

खाता नहीं खोल पाए शुभमन गिल

भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर रूट के हाथों कैच हो गए. इसके ठीक बाद शुभमन ग‍िल भी 0 पर मार्क वुड का श‍िकार बन गए. फ‍िर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. रजत जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 33-3 था.

सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का डेब्यू

वहीं, इस मैच में भारत ने 4 बदलाव किए हैं. मुकेश कुमार,अक्षर पटेल, केएस भरत बाहर हुए हैं. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद स‍िराज टीम में वापस आए हैं. इसके साथ ही वहीं ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का डेब्यू हुआ. मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

भारत की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.