इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, जो रूट 5 बनाकर आउट, यशस्वी का दोहरा शतक

इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, जो रूट 5 बनाकर आउट, यशस्वी का दोहरा शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. स्टार खिलाड़ियों के कमी के बाबजूद भी भारत ने पहले पारी में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, यशस्वी जायसवाल के अलावा टीम में किसी अन्य खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकला. पहली पारी में भारत 396 रन पर सिमट गई.

इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे

वहीं, इंग्लैंड की शुरूआत भी मिली जुली रही. वहीं, खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए है. ओली पाप 21 तो जोनी बेरिस्टो जीरो रन पर नॉटआउट हैं. वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, अक्सर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला है.

यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल ने अपने दोहरे शतक से टीम को मजबूत पस्थिति में पहुंचा दिया. यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रनों की शानदार पारी खेली. विनोद कांबली और सुनील गावस्कर के बाद यशस्वी दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

पहले मैच में मिली थी हार

बता दें, पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को पहले मैच में हार मिली थी। खराब गेंदबाजी के वजह से पहला मैच हाथ से निकल गया था। इसके अलावा दूसरे मैच में विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल के टीम से बाहर हो जाने के कारण चिंता जताई जा रही थी।