IND vs ENG: तीसरे मैच में इंग्लैंड की 17 रन से जीत, बेकार गया सूर्यकुमार यादव का शतक, भारत ने सीरीज की 2-1 से अपने नाम

इंग्लैंड ने नॉटिंगम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत को 17 रनों से हराया। इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने शतक जरूर जड़ा, मगर अन्य खिलाड़ियों से उन्हें साथ नहीं मिला। टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना सकी।

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और दीपक हुड्डा यह कारनामा कर चुके हैं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान के 77 रनों के दम पर 215 रन बनाए थे।

भारत की इस हार के साथ रोहित शर्मा की विनिंग स्ट्रीक का भी अंत हुआ। रोहित ने इससे पहले लगातार 19 मुकाबले जीते थे, वह पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए।

बात इंग्लैंड की पारी की करें तो डेविड मलान (77) के वस्फिोटक अर्धशतक और लियाम लिवग्स्टिंन की नाबाद 42 रन की बेहतरीन पारी से इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारत की तरफ से लेग स्पिनर रवि बश्निोई ने 30 रन पर दो विकेट और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 35 रन पर दो विकेट लिए।