IND vs AUS Final: ये दो गलतियां और विश्व कप हार गया भारत

IND vs AUS Final: ये दो गलतियां और विश्व कप हार गया भारत

IND vs AUS Final: 20 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचे भारत का विश्व विजेता बनने का सपना एक बार फिर टूट गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबने में भारत को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

इस विश्व कप में भारत ने केवल एक मुकाबला हारा वो भी फाइनल. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण लागातार 10 मैच जीतने वाली भारतीय टीम फाइनल में जाकर हार गई.

दवाब नहीं बना सके स्पीनर 

भारतीय बल्लेबाजों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन गेंदबाजी में बुमराह और शमी ने शुरु के ओवर्स में तीन विकट लेकर कंगारु बल्लेबाजों पर दवाब बना दिया. लेकिन स्पीनर इस दवाब को जारी नहीं रख सके. और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक भी बल्लेबाज आउट नहीं कर सके.

अगर ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट ओर गिर जाता तो शायद मैच का नतीजा बदल सकता था. लेकिन स्पीन गेंदबाजों के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ना सिर्फ दवाब से बाहर आए. बल्कि उन्हें सेट होने का समय मिल गया.

पीच परखने में हुई गलती

वहीं, दुसरी गलती टीम इंडिया से ये हुई कि टीम पीच परखने में नाकामयाब रही. पीच थोड़ी धीमी और सुखी रखी गई थी. इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कंमिंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

जबकि रोहित का कहना था कि वो पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. ऐसे में जाहिर है कि रोहित और टीम मैनेजमेंट पिच को ठीक से पढ़ नहीं सके.