IND Vs AFG T20 : मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला, रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

भारत और अफगानिस्तान के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करते हुए यह मैच जीत लिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। भारत ने महज 22 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने आए हरफनमौला खिलाड़ी रिंकू सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए तूफानी पारी खेलते हुए 190 रनों की साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए तो वहीं रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 2 चौके और 6 छक्के भी जड़े।

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की मजबूत शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट के लिय 93 रनों की साझेदारी की। लेकिन इनके बाद कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक ना सके।

अफगानिस्तान की टीम ने भी पूरा जोर लगाते हुए इस मुकाबले को टाई करवा दिया जिसके बाद यह मैच सुपर ओवर के लिए चला गया। सुपर ओवर भी टाई हो गया। सुपर ओवर में दोनों टीमों ने बराबर 16-16 रन बनाए जिसके बाद यह मुकाबला और भी रोमांचक मोड़ पर चला गया लेकिन दूसरे सुपर ओवर भारत ने यह मुकाबला जीत लिया।

भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं आवेश खान और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।