Transport Tender मामले में अदालत ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

मंडी से अनाज परिवहन निविदा घोटाले में विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को मंगलवार अदालत में पेश किया। कड़ी सुरक्षा में देर शाम चार बजे आशु को विजिलेंस अदालत लेकर पहुंची। न्यायाधीश सुमित कक्कड़ की अदालत में पूर्व मंत्री को पेश किया गया।

अदालत ने पूर्व मंत्री को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया। अब पूर्व मंत्री आशु को शनिवार को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, मामले में पहले से गिरफ्तार ठेकेदार तेलू राम को भी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दो दिन का रिमांड बढ़ा दिया है।

विजिलेंस की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व मंत्री को अदालत लेकर पहुंची। भारत भूषण आशु के वकील परोपकार सिंह घुम्मन ने बताया कि एक घंटे तक अदालत के अंदर बहस चलती रही। विजिलेंस की तरफ से 10 दिन का रिमांड मांगा गया था, जबकि चार दिन का रिमांड मिला।