मन की बात के 100वें एपिसोड में PM मोदी ने हिमाचल के प्रदीप सांगवान से की बात, हीलिंग हिमाचल अभियान को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रीय कार्यक्रम मन की बात का आज 100 वां एपिसोड का प्रसारण हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के प्रदीप सांगवान से बात की और उनके हीलिंग हिमाचल अभियान की तारिफ की.प्रदीप सांगवान हिमाचल प्रदेश में हीलिंग हिमालय नाम से एक अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में साफ-सफाई का काम किया जाता है.

प्रधानमंत्री ने फोन पर सांगवान से बात की . प्रधानमंत्री ने प्रदीप सांगवान के हीलिंग हिमालय फाउंडेशन की सराहना की, उन्होंने कहा कि प्रदीप सांगवान द्वारा राज्य को स्वच्छ बनाने की सोच को सलाम है.जिन्होंने अपने हिमालय को हिल करने की सोची साथ ही उन्होंने प्रदीप सांगवान से इस फाउंडेशन के शुरुआती दिनों में आने वाली दिक्कतों की भी विस्तृत जानकारी ली.

प्रदीप सांगवान ने अपने शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए बताया कि पहले लोग उनके काम को तवज्जों नहीं देते थे जिस कारण एक वक्त वो हौसला छोड़ चुके थे लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उनके इस फाउंडेशन की चर्चा हुई तब से उनके काम को लोगों ने जाना और उनका सपोर्ट भी करने लगे. सांगवान ने बताया कि हम पांच टन कचरा इकट्ठा करते हैं.