Weather Update Haryana &Punjab: IMD ने बारिश को लेकर किया येलो अलर्ट जारी, जानिए ताजा अपडेट

पंजाब-हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मौसम में हुए अचानक बदलाव को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार अप्रैल महीने के आखिर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन हुआ है। 3 मई तक हरियाणा-पंजाब के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए है।

बता दें कि, नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को पंजाब-हरियाणा के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई जिससे तापमान भी गिरा। इस कारण बारिश के आसार बने हुए है।

पंजाब-हरियाणा के कई जिलों में इस दौरान गरज के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेगी। वहीं, हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।