आइस स्केटिंग खिलाड़ियों के लिए खुशख़बरी, रिंक बनकर तैयार 12 दिसंबर से विंटर गेम्स की शुरुआत…

आइस स्केटिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। शिमला के लक्कड़ बाजार में एशिया के पहले ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ जमने लगी है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन भी ओपन कर दिए गए हैं। 10 दिसंबर तक रिंक गेम्स के लिए तैयार हो जाएगा। 12 दिसंबर से विंटर गेम्स शुरू होंगी, जो फरवरी तक चलेंगी।
आइस स्केटिंग रिंक के MD मनप्रीत सिंह सैंबी का कहना है कि फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। 18 साल से ऊपर के खिलाड़ी को 3 हजार पूरे सीजन के देने होंगे, जिसमें स्केट्स के 1500 अलग से चार्ज किए जाएंगे। कपल मेंबर्स के लिए 3500 फीस रखी गई है और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को 1800 पूरे सीजन के चुकाने होंगे।

पिछली साल हुए थे 76 सेशन
आइस स्केटिंग रिंक में पिछली बार सुबह शाम दोनों शिफ्ट मिलाकर 76 सेशन हुए थे, जिसमें 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। मनप्रीत का कहना है कि इस बार और ज्यादा खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। आइस स्केटिंग का शौक सबसे ज्यादा बच्चों में होता है। विंटर गेम्स के लिए शिमला के स्थानीय लोगों के अलावा टूरिस्ट भी आते हैं। जब से लक्कड़ बाजार में आइस स्केटिंग शुरू हुई है, इस जगह को अलग पहचान मिली है।