ICC World Cup: शमी की आंधी में उड़ी कीवी टीम, विश्व विजय से एक कदम दूर भारत

क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंदकर शेरों की तरह दहाड़ते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है इस मैच के हीरो मोहम्मद शमी रहे। शमी ने इस महामुकाबले मैच में सात विकेट झटक कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

रोहित ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित भी हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 397 रन जोड़े। भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए सर्वाधिक 113 रनों की पारी खेली तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी शतक जड़ा वह 105 रन बना कर पवेलियन लौटे।

विराट कोहली ने अपने हीरो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा


विराट कोहली ने अपने आदर्श और हीरो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। एकदिवसीय मैच में सचिन के 49 शतक हैं तो वहीं विराट कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने एकदिवसीय मैच में 50 शतक पूरे कर लिए हैं।

कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने दिलवाई अच्छी शुरुआत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज शुभमन गिल की इस ओपनिंग जोड़ी ने पारी की शुरुआत करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खाते में 47 रन जोड़े तो वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली। बता दें कि शुभमन गिल एक समय रिटायर्ड हर्ट हो कर अपनी पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए थे।

मोहम्मद शमी की आंधी में उड़ी कीवी टीम

मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी ने पूरी न्यूजीलैंड की टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने इस मुकाबले में सात विकेट झटक कर नया इतिहास रच दिया। एक समय आया था जब लग रहा था कि न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा लेकिन शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ कर रख दी जिसके बाद न्यूजीलैंड के ऊपर शिंकजा कसता चला गया और कीवी टीम से 2019 का बदला लेते हुए उसे हराकर शान से इस विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

किस टीम के साथ होगा फाइनल ?

भारतीय टीम तो फाइनल में पहुंच गई है लेकिन उसे अगला मैच किस टीम के साथ खेलना है यह आज तय हो जाएगा। इस विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच में रोहित शर्मा की आर्मी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी।