ICC T20 विश्व कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान से होगा

Indvspak

ICC T20 विश्व कप 2022 के शेड्यूल ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से होगी। वहीं भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगा।

Image

टी20 विश्व कप 2022 दो चरणों में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला दौर 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच होगा। इस दौरान वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें क्वालीफायर टीमों के साथ भिड़ेगी। इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड की शुरुआत होगी।

Image

सुपर 12 राउंड का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता रही न्यूजीलैंड के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Image

वहीं टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलेगा। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक दूसरे से टक्कर लेगी। यह पहला मौका होगा जब इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने सामने होगी।

वहीं सुपर 12 राउंड को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें होगी। वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम होगी।

इसके अलावा चार और टीमें पहले दौर के नतीजे के बाद सुपर-12 राउंड में शामिल होगी। सुपर 12 राउंड 22 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में मेलबर्न के अलावा सिडनी, पर्थ और एडिलेड में अपने मुकाबले खेलेगी।