IAF ने सभी MIG-21 लड़ाकू विमान की उड़ानों पर लगाई रोक

भारतीय वायुसेना ने सभी मिग-21 लड़ाकू विमान की उड़ानों पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने यह फैसला राजस्थान में बीते 8 मई को मिग-21 के क्रैश होने के बाद लिया है। वायुसेना ने क्रैश हुए मिग-21 की जांच पूरी होने तक सभी विमानों को ग्राउंडेड रखने का फैसला किया है। गौरतलब हो कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में बीते 8 मई को मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था जिस दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी।

भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की वजहों का पता लगने तक मिग-21लड़ाकू विमान उड़ान नहीं भरेंगे। उन्होंने कहा कि मिग-21लड़ाकू विमान की उड़ान पर अचानक से रोक लगाने के कारण वायुसेना का शक्ति संतुलन बिगड़ गया है। गौरतलब हो कि पिछले 16 महीने में MIG-21 लड़ाकू विमान 7 बार क्रैश हो चुका है जो कि चर्चा का विषय है।