“मैं कभी सचिन जैसा नहीं बन पाऊंगा, वह हमेशा मेरे हीरो रहेंगे”- विराट कोहली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए विश्व कप के मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक भी जड़ा और इसी शतक की बदौलत विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 49 एक दिवसीय शतक की भी बराबरी कर ली है जिसके बाद सचिन ने विराट कोहली को बधाई भी दी।

अपने हीरो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बराबरी करने के बाद विराट कोहली बेहद भावुक हो गए। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि “अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत ही सम्मान की बात है, लेकिन मैं सचिन जैसा कभी भी नहीं बन पाऊंगा क्यूंकि उनके बल्ले से परफेक्शन निकलता था।

विराट ने आगे कहा कि “मुझे आज भी वो दिन याद है जब मैं उन्हें (सचिन तेंदुलकर) टीवी पर खेलते हुए देखता था वह तब भी मेरे हीरो थे और मेरे लिए हमेशा हीरो रहेंगे”

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 243 रनों से जीत हासिल की विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा तो वहीं हरफनमौला ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। विश्व कप में 5 विकेट लेने वाले वह दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है।