कब तक निचले क्रम के भरोसे खेलेगा भारत, रन बनाने में शीर्षक्रम एक बार फिर नाकाम

ऑस्ट्रेलिय के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. केएल राहुल के निकलने के बाद भी भारत का शीर्षक्रम कुछ खास नहीं कर पाया वहीं इस बार निचले क्रम से कोई सहयोग नही मिला. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी 109 रन पर सिमट गई. कप्तान रोहित शर्मा ने 12 रन बनाया वहीं के एल राहुल के जगह पर खेल रहें शुभमन गिल 21 रन, पुजारा 1, विराट कोहली 22, श्रेयस अय्यर 0, जडेजा 4, भरत 17, अक्षर पटेल 12, अश्विन 3, उमेश यादव 17 और मोहमद सिराज 0 पर आउट हुए. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना कर खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 47 रन की बढ़त है. भारत के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने चार विकेट हासिल किया वहीं दूसरे किसी गेंदबाज को कोई विकेट हासिल नही हुई.