किसानों को दुःख देने वाले कैसे किसान हो सकते हैं, सुशील गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना

किसानों को दुःख देने वाले कैसे किसान हो सकते हैं, सुशील गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना

नामांकन दाखिल करने के बाद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता फिर से जनता के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर हमला बोला।

सुशील गुप्ता ने सवालिया लहजे में पूछा कि किसानों को सबसे ज्यादा दुःख देने वाले मनोहर लाल खट्टर खुद को किसान कैसे कह सकते हैं?

उन्होंने आगे कहा कि खट्टर ने किसानों की जड़ें चीन-पाकिस्तान में बताई हैं और इतना ही नहीं उन्होंने किसानों को उपद्रवी और आंदोलनजीवी बताया है।

इसके अलावा सुशील गुप्ता ने कहा कि आखिर मंडियों को बंद करने वाले खट्टर किसान कैसे हो गए? सुशील गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चुनाव की हार से डरते हुए भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को सभी सुविधाएं मुफ़्त देने के बाद भी केजरीवाल सरकार लाभ में रही और भाजपाई उन्हें बेईमान कह रहे हैं।