वंशवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियां देश के लोकतंत्र को कैसे मजबूत कर सकती हैं: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सवाल किया कि वंशवाद को बढ़ावा देने वाली और आंतरिक लोकतंत्र से रहित पार्टियां देश के लोकतंत्र को कैसे मजबूत कर सकती हैं।

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ‘युवा रैली’ में बोलते हुए उन्होंने लोगों से उन पार्टियों को वोट देने का आग्रह किया जो लोकतंत्र को मजबूत करें। साथ ही भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जो पार्टियां अपने संगठनों में लोकतंत्र के बजाय वंशवादी राजनीति (‘परिवारवाद’) को बढ़ावा देती हैं, वे देश के लोकतंत्र को कैसे मजबूत कर सकती हैं? उन पार्टियों को वोट दें जो लोकतंत्र को मजबूत करें।’’

अमित शाह ने आगे बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक वोट देने का मतलब भारत और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट देना है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा को वोट देने का मतलब युवाओं के शानदार भविष्य के लिए मतदान करना है।’’