हिसार: महिला डॉक्टर को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पड़ा महंगा, खाते से उड़ाए 1 लाख

हरियाणा के हिसार से एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक महिला डॉक्टर को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना महंगा पड़ गया है। बता दें कि महिला डॉक्टर ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था खाना नहीं पहुंचने पर अपने रुपए वापिस लेने के लिए अपना अकाउंट नंबर दिया था जिसके बाद 3 बार में डॉक्टर के अकाउंट से 99 हजार 199 रुपए उड़ा लिए गए।

बता दें कि हिसार सेक्टर-15 निवासी महिला डॉक्टर ने जोमैटो से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था जिसकी पेमेंट ऑनलाइन कर दी थी, खाना वक्त पर न पहुंचने के कारण उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर अपने रुपए वापिस करने की मांग की और इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने अपना अकाउंट नंबर दिया जिसके बाद उनके खाते से 3 बार रुपए निकलने के मैसेज आए। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।