सड़क से बाहर निकली Himachal Roadways की बस, 40 यात्रियों का सहमा दिल…

हिमाचल के रास्तों से सभी वाकिफ है, जो उन सड़कों पर जा नहीं पाए हैं उन्होंने कहीं ना कहीं सड़कों का वीडियो जरुर देखा है, ऐसे में बुधवार को वहां एक ऐसा मामला सामने आया, जो उन सड़कों पर और भी ज्यादा सतकर्ता के साथ Driving करने को कहता है।

बता दें कि लाहौल के दालंग में हिमाचल परिवहन निगम की बस सड़क से बाहर निकल गई, और बंजरी में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

सड़क से बाहर कैसे निकली बस ?
हिमाचल रोडवेज की बस बुधवार को सुबह बंजार से जौरी जा रही थी, कि तभी रास्ते में रोडवेज की दूसरी बस जो कि दनधार से जौरी बंजार की ओर जा रही थी और उस बस को रास्ता देने के चक्कर में ड्राइवर ने बाएं की ओर इतनी ज्यादा मोड़ ली की बस का अगला टायर सड़क से बाहर निकल हवा में लटक गया।

वहीं जैसे ही टायर आसमान में लटका, बस में सवार सभी यात्री जोरों से चीखने-चिल्लाने लग गई और मिली जानकारी के अनुसार बस के अंदर उस समय 40 यात्री सवार थे, हालांकि किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।