बिलासपुर में बनेगा हिमाचल प्रदेश का पहला Digital Library, मिलेगी कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं

हिमाचल प्रदेश का पहला डिजिटल लाइब्रेरी बिलासपुर में बनेगा. यह पुस्तकालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस पुस्तकालय में इलेक्ट्रॉनिक नोटपैड और टच स्क्रीन लगाया जाएगा, जो किताबों की जगह लेगा.

इन इलेक्ट्रॉनिक नोटपैड में हजारों किताबों को अपलोड किया जाएगा जिससे लोगों को पढ़ने में कोई परेशानी न हो. इस लाइब्रेरी को बनाने के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानि CSR फंड के माध्यम से बजट का प्रावधान करेगा.

बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन ने बताया कि पुस्तकालय को अत्याधुनिक बनाने के लिए अब डिजिटल किया जाएगा, यह प्रदेश का पहला डिजिटल लाइब्रेरी होगा. पुस्तकालय के टेबल पर इलेक्ट्रॉनिक नोटपैड और टच स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसमें एनसीईआरटी और सीबीएसई की सभी पुस्तकें अपलोड होंगी.

इस लाइब्रेरी में हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था होगी जिससे लोग यूट्यूब पर भी पढ़ सकेंगे. हुसैन ने बताया कि पुस्तकालय में प्रमुख समाचार पत्रों की ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन भी ली जाएगी, ताकि ऑनलाइन समाचार पढ़ने की सुविधा मिल सके. हुसैन ने कहा कि माइनिंग फंड से पुस्तकालय के लिए पांच लाख रुपये राशि भी जारी कर दी गई है . इससे पुस्तकालय के लिए कुर्सियां खरीदने सहित अन्य मरम्मत कार्य किया जाएगा.