हिमाचल विधानसभा के नतीजों को लेकर काउंटडाउन शुरू, एग्जिट पोल में कांटे का मुक़ाबला

himachal-chunav

हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना को लेकर आज सभी जिला निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम रिहर्सल की जाएगी। मतगणना की रिहर्सल ऑब्जर्वर की निगरानी में होगी। मतगणना से पूर्व आज सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।

चुनाव परिणामों की रियल टाइम जानकारी हासिल करने के लिए लोग वोटर हेल्पलाइन ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। निर्वाचन विभाग ने लोगों को मतगणना संबंधी पल-पल की जानकारी देने के लिए ऐप सेवा शुरू की है। जिसमें लोग प्रदेशभर के चुनाव परिणामों के रुझानों का आसानी से पता लगा सकेंगे। इस ऐप को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद लोगों को रुझानों का पता लगाने के लिए काउंटिंग हॉल के बाहर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।