हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM जयराम ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पंचकुला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहे.

मीडिया से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के लिए पहला अवसर है कि 9 साल केंद्र में पूरे किए है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है देश को पीएम मोदी के नेतृत्व में हमे मजबूती मिली है फिर चाहे देश में हो या विदेश.कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ की आज भारत की इकोनॉमी 5वे नंबर पे पहुंची है.

आगे बताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जनधन के खातों में 2 लाख करोड़ से ज्यादा पैसा जमा हुआ है कोविड में हमने देश के 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मुहैया करवाया कोविड में हमारे देश ने वैक्सीन बनाई और देशभर के अंदर सभी लोगो को मुफ्त में वैक्सीन लगाई गई देश में करीब 220 करोड़ वैक्सीन लगाई गई.

स्वच्छता अभियान को लेकर बताया कि हमने देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जिसके तहत हमने 12 करोड़ शौचालय बनाए, हमने 12 करोड़ से ज्यादा लोगो को नल और शुद्ध जल उनके घरों तक पहुंचाया. उज्जवला योजना के बारे में कहा कि हमने उज्जवला योजना के अंतर्ग्रत 9 करोड़ 60 लाख घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाए.

भारत में नए कॉलेज के बारे में बताते हुए कहा कि 9 साल में हमने 15 नए ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट बनाए.देशभर में 700 नए मेडिकल कॉलेज बनाए. 9 साल में हमने 7 नए आईआईटी खोले,7 नए आईआईएम खोले. आगे जयराम ठाकुर ने बताया कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत आज काफी आगे है.