हिमाचल प्रदेश: पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 64 केस, सभी 12 जिले कोरोना महामारी की चपेट में

MUMBAI, MAY 21 (UNI):- A health worker wearing a protective suit being thermal checking at Dharavi slum area during the nationwide COVID-19 lockdown, in Mumbai on Thursday. UNI PHOTO-N25U

हिमाचल प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिले इन दिनों इस महामारी की चपेट में है बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 64 नए मरीज मिले हैं। साथ ही प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है।

गौरतलब हो कि प्रदेश का लाहौल स्पीति जिला जो कि पिछले काफी दिनों से कोरोना मुक्त था बीते कल यहां भी कोरोना से संक्रमित दो मरीज मिले हैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 232 हो गई है जिसमें से 3 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है इसी बीच कोरोना से संक्रमित 25 मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि सोलन जिले में कोरोना से संक्रमित 57 मरीज है।