हिमाचल प्रदेश: चम्बा में भूस्खलन के बाद 20 मीटर लम्बा पुल हुआ ध्वस्त, इलाके से टूटा सड़क का संपर्क

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले से रविवार को भूस्खलन होने की खबर सामने आई है जिसके बाद एक पुल के भी गिरने की खबर है। बता दें कि यह पुल चम्बा जिले के बाहरी इलाके भरमौर गांव में गिरा है जिसके बाद चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (DEOC) के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है।

बता दें कि भूस्खलन की घटना से एनएच-154 ए चंबा से भरमौर तक 20 मीटर लम्बा एक पुल पूरी तरह से ढह गया है यह पुल भरमौर सब डिवीजन आदिवासी क्षेत्र को चंबा से जोड़ता था। पुल ढहने से पूरे इलाके से सड़क संपर्क टूट गया है।