Himachal Pradesh : हिमाचल में भारी बारिश, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

खबर हिमाचल प्रदेश से हैं, जहां दो दिनो के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 6 सिंतबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है, आगामी 3 और चार सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीते 24 घंटो के दौरान नयना देवी में 49, जोगिंद्रनगर 5 नगर धर्मशाला तीन, शिमला 3 और पालमपुर में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

वहीं प्रशासन की ओर से भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है और लोगों को प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। वहीं प्रदेश में करीब 42 सड़कों पर आवाजाही ठप है। इसके अलावा 8 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित है।