Himachal JOA Paper Leak : सरकार का बड़ा फैसला… कैबिनेट चयन आयोग निलंबित…रोकी भर्तियां…

Himachal Pradesh के कर्मचारी चयन आयोग के JOA आईटी पेपर लीक मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कामकाज को निलंबित करने का फैसला किया है।

आयोग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी अब विशेष कार्य अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे, सरकार ने एडीसी कम एडीएम हमीरपुर को आयोग का विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही सरकार ने आयोग के सचिव डॉ.जितेंद्र कुमार, उप सचिव संजीव कुमार को भी रिलीव कर दिया है। इन अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इन अधिकारियों की तैनाती के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने ये आदेश जारी किए हैं।

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से जोओए आईटी पेपर लीक मामले में सरकार ने SIT का गठन किया, जिसका नेतृत्व खुद सिवाकुमार करेंगे।