Himachal सरकार भूकंप को लेकर हुई अलर्ट, विभाग को दिए सख्त निर्देश

उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों  में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं, बुधवार यानि कि आज भी दिल्ली-एनसीआर में फिर से भूकंप आया। इसको लेकर हिमाचल सरकार अलर्ट हो गई और लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश दिए है।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि, विभाग के साथ इस बारे में पहले भी कई बैठके हुई है और इस बार विभाग को सख्त निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही अब राज्य में जो भी नए भवन बनाए जा रहे उन्हें भूकंपरोधी बनाए जाए और नई तकनीक का प्रयोग किया जाए।

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि, विभाग को ये भी निर्देश दिए गए है कि इस बारे में स्टडी भी की जाए ताकि आपातकालीन स्थिति होने में सरकार और प्रशासन दोनों ही तैयार रहे