Himachal Election 2022 : चुनाव की सभी तैयारियां पूरी ! जानिए कितने बजे से कितने बजे तक डाले जाएंगे मतदान,

हिमाचल प्रदेश में कल यानी 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 68 सीटों पर कुल 412 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि कल मतदान केंद्रो पर केवल महिला कर्मचारी ही तैनात रहेंगी। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है, हालांकि आम आदमी पार्टी ने केवल 67 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

सभी संस्थान रहेंगे बंद

हिमाचल में चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है, वहीं हिमाचल सरकार ने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए राज्य में सभी सरकारी कार्यालयों बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थाओं और औधोगिक प्रतिष्ठानों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए शनिवार के अवकाश की घोषणा की है।