हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परिणाम किए घोषित, 79.4 फीसद स्टूडेंट्स हुए पास

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है। इस बार 1लाख 05 हजार 5369 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिनमे से 83,418 बच्चे ही पास हो पाए। वहीं, इस साल का रिजल्ट परिणाम 79.4 परसेंट रहा।

वहीं, इस बार भी हर बार की तरह लड़कियों ने ही बाजी मारी है। प्रदेश भर में तीनों स्ट्रीमों में लड़कियों का ही कब्जा रहा। साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यु, कॉमर्स स्ट्रीम में वृंदा ठाकुर और आर्ट्स स्ट्रीम में वृंदा ने पहला स्थान हासिल किया है।