Himachal : CM जय राम ठाकुर ने मंडी में 60 करोड़ से अधिक की लागत बने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया…

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में 60 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है।

सीएम जय राम ठाकुर ने मंडी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर लोगों को संबोधित किया और कहा कि मेरे हिमाचल का कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा, यह हमारी प्रतिबद्धता है. इसी ध्येय के साथ हर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज यानी सोमवार को मंडी में 60 करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ किया, इसकी सभी लोगों को बधाई ।

इसी के साथ CM जय राम ठाकुर ने संबोधन करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मातृ एवं शिशु अस्पताल का भवन बनकर तैयार हुआ है। अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। सात मंजिला इस भवन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी में भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता भी की।