Himachal: सिरमौर में हाटी समुदाय का एक महीने तक चलने वाला त्योहार शुरू

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हाटी समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा वार्षिक त्योहार ‘बड़ा त्योहार’ बुधवार को शुरू हो गया। यह पर्व एक महीने तक चलेगा।

सिरमौर जिला क्षेत्र की 154 पंचायतों में रहने वाले हाटी समुदाय के लोग इस त्योहार के दौरान परंपराओं के अनुसार अपने स्थानीय देवता को एक बकरा चढ़ाते हैं। पहले, ग्रामीण सांझा आंगन (साझा आंगन) में ‘भातियोज’ पर बकरों की बलि देते थे, जहां स्थानीय देवता ‘थारी देवी’ का मंदिर स्थित है।

हाटी समुदाय के रीति-रिवाजों पर शोध करने वालीं नीतू चौहान का कहना है कि इस दिन गांव के हर घर में बकरे का मांस पकाया जाता है। शाम को खाना खाने के बाद सभी ग्रामीण इकट्ठा होते हैं और सुबह तक पारंपरिक संगीत पर नाचते-गाते हैं।