गुरुग्राम में बनाया जाएगा हैलीपोर्ट, दिल्ली एयर-स्पेस को मिलेगा नया विकल्प – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पवनहंस, एयर इंडिया राज्य के उड्डयन विभाग के साथ विशेष बैठक करने के बाद कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर-24 में हैलीपोर्ट स्थापित किया जाएगा जिसके माध्यम से हरियाणा को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा हरियाणा उड्डयन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके सन्दर्भ में कई योजनाओं पर कार्य भी किया जा रहा है। बता दें कि दुष्यंत चौटाला के पास उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ नागरिक उड्डयन का भी प्रभार है।

बता दें कि दुष्यंत चौटाला बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में बनाए जा रहे हैलीपोर्ट में 100 यात्रियों के लिए एक टर्मिनल बनाने का भी प्रावधान है। यह हैलीपोर्ट गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक बनाया जाएगा। इस हैलीपोर्ट में तरह-तरह की सुविधाएं दी जाएंगी जिसमें यहां छोटे व बड़े हैलीकॉप्टर रखने के लिए हैंगर, पार्किंग, मरम्मत आदि सुविधाएं शामिल हैं।