हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश.. नदियों में बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने लोगों को दी अलर्ट रहने की सलाह

हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद कई जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। इस बीच किन्नौर में बारिश के बाद मलिंगा नाला और सतलुज का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट पर है। बारिश के बाद यहां गाड़ियों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि, प्रशासन की ओर से किन्नौर के मलिंग नाला से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है। मलिंग नाले का जलस्तर बारिश के बाद लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही सतलुज के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

किन्नौर प्रशासन ने 8 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ऐसे में पर्यटकों समेत जिला किन्नौर के लोगों को ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों और नदी नालों के नजदीक जाने से परहेज करने का भी आग्रह किया है।