देश के 17 राज्यों में अगले तीन दिन भारी बरसात का अलर्ट, दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

देशभर में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बरसात की वजह से दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को जाम की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने आज भी भारी बरसात की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 17 राज्यों में अगले 2-3 दिनो तक भारी बरसात का अनुमान है। यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।

लगातार बारिश की वजह से लग रहे ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि बारिश के अलर्ट और मौसम का मिजाज देखकर ही वे बाहर यात्रा करने का प्लान करें।

हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में भी 11 अक्टूबर तक रिमझिम बारिश होते रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश होते रहने का अनुमान है। 11 अक्टूबर के बाद बारिश में राहत मिलने की संभावना होगी।

वहीं देश के पूर्वी इलाकों में चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है. जिसके चलते आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज से अगले 3-4 दिनों तक के लिए महाराष्ट्र में यलो अलर्ट जारी किया है।


विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण एरिया में अगले 3-4 दिनों तक भारी बरसात हो सकती है।