यूपी में जानलेवा हुई गर्मी, लू और हीट स्ट्रोक से 169 की गई जान

पिछले 24 घंटे की बात करें तो अलग-अलग जिलों में कुल 169 लोगों की मौत हो गई। पूर्वांचल के चार जिलों में 50 लोगों की जान गई, जिसमें अकेले वाराणसी में ही 33 मौतें हुई है।

उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है। यूपी में तो गर्मी का कहर अब जानलेवा होने लगा है। लोग मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो अलग-अलग जिलों में कुल 169 लोगों की मौत हो गई। पूर्वांचल के चार जिलों में 50 लोगों की जान गई, जिसमें अकेले वाराणसी में ही 33 मौतें हुई है।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने किया ऐलान, इस सीट को छोड़ेंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कही ये बड़ी बात

गर्मी से नहीं मिलेगी अभी राहत

मौसम विभाग की माने तो इस भीषण गर्मी से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। हालांकि अगले दो दिनों में वाराणसी के रास्ते मॉनसून उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। जिसके बाद 4-5 दिन में इसे पूरे प्रदेश में एक्टिव होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि 18-20 जून तक मॉनसून की यूपी में एंट्री हो सकती है।