सर्दियों में छाई रहती है सुस्ती, तो कहीं बढ़ती कफ तो नहीं इसकी वजह, इसे ऐसे करें कम

सर्दियों में छाई रहती है सुस्ती, तो कहीं बढ़ती कफ तो नहीं इसकी वजह, इसे ऐसे करें कम

सर्दियों में कड़ाके की ठंड के कारण अक्सर हमारा ज्यादातर समय रजाई में ही निकलता है. ऐसे में हमें आलस भी आने लगाता है. कोई काम करने का मन नहीं करता है. सर्दियों में आलस और सुस्ती काफी आम बात हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमें आलस आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं. नहीं पता तो हम बताते हैं. साथ ही हम बातएंगें कि कैसे आप इस आलस से निपट सकते हैं.

सर्दियों में आलस आने के कारण

सर्दियों में धूप कम निकलती है. ऐसे में हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी हो सकती है. जो ना केवल हड्डियों को मजबूत करता है, बल्कि हमें एनर्जेटिक भी बनाता है. ऐसे में शरीर में इसकी कमी अक्सर आलस और सुस्ती की वजह बनती है. इसके साथ ही आयुर्वेद के अनुसार सर्दियों में हमारे शरीर में कफ की मात्रा बढ़ती है. जिससे भारीपन महसूस होता है और आलस बढ़ता है.

ऐसे दूर करें आलस