पंजाब के हैडमास्टर्स IIM में लेंगे ट्रेनिंग, CM मान ने 50 हैडमास्टर्स को रवाना किया, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस भी रहे मौजूद

CM मान ने पंजाब के 50 हेडमास्टर्स को IIM अहमदाबाद में ट्रेनिंग के लिए किया रवाना पंजाब सरकार ने प्रदेश के स्कूलों के हेडमास्टरों को विशोष ट्रेनिंग के लिए आईआईएम अहमदाबाद के लिए रवाना किया है। इससे पहले सीएम भगवंत मान ने मोहाली में आयोजित प्रोग्राम में सभी पचास स्कूल हेडमास्टरों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।
वहीं, इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहे। अहमदाबाद जाने वाले हेडमास्टरों ने सरकार की शिक्षा नीति की सरहाना की और कहा कि, अब व्यवस्था में बदलाव हो रहा है जिससे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों को पहले से बेहतर शिक्षा दी जा रही है।वहीं, इससे पहले भी पंजाब सरकार द्वारा 138 स्कूलों के प्रिसिंपलों को सिंगापुर भेजा गया था। जहां पर उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी गई थी।