Delhi Kalkaji Temple: चैत्र नवरात्रि को लेकर HC ने जारी किए दिशा-निर्देश, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…

चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है। दिल्ली स्थित सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर में इस समय पुनर्विकास की योजना चल रही है। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रशासनिक अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए है। कोर्ट ने कहा कि, नवरात्रि के दौरान मंदिर में होने वाली भक्तों की भीड़ को कोई दिक्कत परेशानी ना हो।

वहीं, कोर्ट की तरफ से निर्देश दिए गए है कि भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए है। बता दें कि आदेशों के अनुसार भक्तों की भीड़ को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की होगी और किसी भी तरह की भगदड़ वाली स्थिति ना उतपन्न हो।

हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया है कि, दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट और एसडीएम, कालकाजी को दो शिफ्ट में 100-100 सिविल डिफेंस वॉलेंटियर, एक डॉक्टर और दो पैरामेडिक्स की सुविधा उपलब्ध कराएं इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड मंदिर में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएं।