दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिली धुंध की चादर, 332 दर्ज हुआ AQI

सर्दी के आगमन के साथ-साथ खराब वायु गुणवत्ता के साथ दिल्ली आज स्मॉग की चपेट में आ गई। दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज सुबह एक्यूआई 332 होने के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। दिल्ली में सर्दी के आगमन के साथ-साथ AQI में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हलांकि, शुक्रवार के मुकाबले AQI में मामूली सुधार दर्ज हुआ है लेकिन दिल्ली की शनिवार की सुबह भी स्मॉग की चपेट में ही रही। शनिवार सुबह दिल्ली की AQI 332 दर्ज हुई है जो बहुत खराब श्रेणी में आती है। बता दें कि शुक्रवार को AQI 335 दर्ज हुई थी।

बता दें कि दिल्ली में हर साल ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ता जाता है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से AQI 300 के उपर ही दर्ज हो रहा है। इसके कारण दिल्ली के लोगों को खासी परेशानियों का समाना करना पड़ता है। आपको बताए रविवार को हवाओं के रुख में बदलाव होगा और यह उत्तर-पश्चिम दिशा से चल सकती है। हवाओं के रुख में बदलाव से प्रदूषण स्तर में सुधार होने की संभावना है।