सूरजकुंड मेले में दर्शकों का ध्यान खींच रही है ‘हरियाणवी पगड़ी’

सूरजकुंड मेले में दर्शकों का ध्यान खींच रही है 'हरियाणवी पगड़ी'

37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में विरासत सांस्कृतिक प्रदर्शनी में ‘हरियाणवी पगड़ी’ पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण बन गई है।

विरासत द्वारा ‘हरियाणा का अपना घर’ में आयोजित सांस्कृतिक प्रदर्शनी में ‘पगड़ी बांधो, फोटो खींचो’ के माध्यम से हर उम्र के पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं।

विरासत के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने कहा कि मेले में ‘हरियाणवी पगड़ी’ लोकप्रियता हासिल कर रही है, खासकर सोशल मीडिया पर जहां लोग हरियाणवी पारंपरिक हुक्के के साथ सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं, पगड़ी पहन रहे हैं और ‘हरियाणा का अपना घर’ के साथ पोज दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ ने भी मेले का दौरा किया था और ‘पगड़ी’ पहनी थी।

उन्होंने कहा कि मेला मैदान में ‘अपना घर’ की विरासत प्रदर्शनी वर्तमान में हर पर्यटक को हरियाणवी संस्कृति का संदेश दे रही है।