हरियाणा का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट 2028 में होगा शुरू, जमीन का काम 74 प्रतिशत पूरा

हरियाणा और उत्तर भारत के पहले न्यूक्लियर पावर प्लांट की पहली इकाई 2028 में शुरू हो जाएगी, 2028 के जून महीने में इस संयंत्र से बिजली उत्पादन होने की संभावना है. बता दें कि ये प्लांट हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर में लग रहा है.

इस प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की 33 केवी बिजली कनेक्शन का व्यवस्था किया जाए जिससे बिजली आपूर्ति में कोई परेशानी न हो.

साथ ही संजीव कौशल ने लोक निर्माण विभाग और फतेहाबाद प्रशासन को राष्ट्रीय राजमार्ग से परियोजना स्थल तक सड़क की संभावनाओं को अध्ययन करने को बात कही, जिससे परियोजना स्थल तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो और निर्माण सामग्री को पहुंचाने में कोई परेशानी न हो. इस परियोजना के निदेशक निरंजन कुमार मित्तल ने बताया कि जमीन का काम 74 फीसदी पूरा हो चुका है.

अब तक कितना हुआ निवेश


इस न्यूक्लियर पावर प्लांट में अब तक न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अब तक 39.08 करोड़ रूपये का निवेश किया है. इस पैसे का उपयोग विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए किया गया है.