Haryana Weather Update: शुरू होने वाला है बारिश का सिलसिला, येलो अलर्ट हुआ जारी

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के सभी जिलों में 2 दिनों तक बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार राज्य में 17 मार्च से लेकर आने वाले 2 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी।

वहीं, इस अलर्ट के बाद से किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि खेतों में फसले खड़ी है और बारिश होने से नुकसान हो जाएगी। मौसम विभाग ने इसके बाद मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है, इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार कल यानि 17 मार्च को अधिकांश बादल छाए रहने की संभावना रहेगी। 23 मार्च के बाद मौसम में हल्कें से परिवर्तन देखने को मिल सकता है।