Haryana Legislative Assembly : हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त, BJP और जेजेपी विधायक दल की हुई बैठक…

हरियाणा विधानसभा, फोटो-Google

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त हुई। साथ ही बीजेपी और जेजेपी विधायक दलों की बैठक हुई ।

हरियाणा विधानसभा के सत्र का आज दूसरा दिन है, बता दें कि आज दोपहर 12 बजे बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर BJP  और जेजेपी के विधायक दलों की बैठक हुई । वहीं बैठक में मनोहर लाल की अध्यक्षा में राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिव विज, शिश्रा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर  और कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत की मंत्री मौजूद रहे।

सोमवार को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर BJP और जेजेपी के विधायक दलों की बैठक हुई और वहीं नेताओं का लंच भी साथ हुआ और सत्ता पक्ष की रणनीति को लेकर भी बातचीत हुई।

हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई, वहीं सदन में कोंग्रेसी विधायक भारत भूषण बत्रा ने सदन में रोहतक-गोहाना-पानीपत रेलवे ट्रैक के निर्माण के समय घरों और दुकानों को ध्वस्त किये जाने का मामला उठाया। वहीं सवाल के जवाब में शहरी स्थानीय मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया कहा रोहतक में उठाये गए एलिवेटेड के निर्माण में नहीं तोड़ा गया कोई मकान और दुकान, इसी के साथ ही अनिल विज ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी।

वहीं विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने सवाल किया कहा बिलासपुर चौक, राठीवास भुडका, पंचगांव चौक पर फ्लाई ओवर बनाने का कोई विचार है जिस पर डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए कहा सभी एंट्री एग्जिट पॉइंट्स की जांच करवाई जा रही है,अगर विधायक चाहते हैं तो फुट ओवर ब्रिज का काम एनएचएआई से करवाने का काम करेंगे।