हरियाणा विधानसभा की नई पहल, ई-विधानसभा से इस बार बचा 95 फीसदी कागज

हरियाणा विधानसभा की नई पहल ई-विधानसभा से इस बार विधानसभा सत्र में 95 फीसदी कागज बचा कर 100 फीसदी से ज्यादा कार्य उत्पादकता रही है. 20 फरवरी से शुरु होकर विधानसभा का बजट सत्र 22 मार्च तक चला इस दौरान कार्य उत्पादकता 100.79 फीसदी रही.

इस अवधि के दौरान सदन में 6 विधेयक पारित किए गए साथ ही 12 ध्यानकर्षण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट संबंधी आंकडे साझा किए. ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा सत्र कुल 39 घंटे 16 मिनट चला जिसमें सभी 74 विधायकों ने किसी न किसी चर्चा में भाग लिया.

ई-विधानसभा एक अच्छी पहल है, पीछले चार दशकों में कागज का उपयोग 400 फीसदी बढ़ा है. अगर कागज बनाने की बात करें तो एक टन बढ़िया क्वालीटि की कागज निर्माण में 12 से 17 पेड़ लगते है. दुनिया भर में कागज बनने के लिए हर दिन 80 हजार से डेढ़ लाख पेड़ काटे जाते है. भारत में कागज की मौजूदा खपत 100 लाख टन होने का अनुमान है. 2025 तक ये मांग बढकर 2.5 करोड़ मीट्रिक टन होने की उम्मीद है.