मणिपुर में फंसे हरियाणा के स्टूडेंट्स की होगी वापसी, हरियाणा सरकार ने किए इंतजाम

मणिपुर में पढ़ाई करने गए हरियाणा के छात्रों की घर वापसी के लिए हरियाणा सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए है। मणिपुर की हर स्थिति पर खुद सीएम मनोहर लाल अपडेट ले रहे है। वहीं, सरकार ने वापसी लाने के लिए छात्रों की सूंची तैयार कर ली है।

सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों से बातचीत कर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि, छात्रों को जल्द से जल्द वापसी लाने की पूरी व्यवस्था की जाए और छात्रों की सूची तैयार की जाए। बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक, मणिपुर की अलग-अलग संस्थानों में हरियाणा के 16 छात्र पढ़ाई कर रहे है।

CM मनोहर लाल ने किया ट्वीट

वहीं, सीएम ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, ‘मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से हरियाणा के छात्रों को सकुशल वापिस लाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार छात्रों के संपर्क में है एवं उन्हें वापिस लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है’।

उन्होने आगे कहा कि, ‘मैं स्वयं इस स्थिति का जायजा ले रहा हूँ। मणिपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे हरियाणा के 16 बच्चों को वहाँ से सकुशल वापिस लाया जा रहा है। यदि इनके अलावा किसी और छात्र की सूचना भी सरकार को प्राप्त होती है तो उन्हें भी सकुशल वापिस लाया जाएगा’।