हरियाणा: स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का बदला नाम, विजिलेंस को मजबूत करने में जुटे CM मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिस्ट्रिक्ट विजिलेंस ब्यूरो के DIG और SP के साथ बैठक के बाद फैसला करते हुए स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का नाम बदल दिया है स्टेट विजिलेंस अब एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने हाल ही में मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में नाम बदलने की सलाह दी थी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में फैले भ्रष्टाचार पर रोकथाम लगाने के लिए यह कदम उठाया है इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने ट्रैप मनी फंड भी बनाया है जिससे अब सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने पर शिकायत दर्ज करने वाले लोगों को ‘ट्रैप मनी‘ का जुगाड़ नहीं करना पड़ेगा बल्कि इसके लिए ब्यूरो मदद करेगा। बता दें कि हरियाणा सरकार के वादों में भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा मुख्य वादों में शामिल है।